logo

सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में बड़ा खुलासा, करीब 200 अभ्यर्थियों ने स्कॉलर से दिलवाया था एग्जाम; 33 पकड़ाए

arrested.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 9 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट चल रहा है। इसमें 33 ऐसे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी रिटेन परीक्षा किसी और ने दी थी। बताया जा रहा है कि परीक्षा देने के बदले इन अभ्यर्थियों की दलालों के साथ एक से 5 लाख तक में डील हुई थी। वहीं, इनका रिटेन एग्जाम किसी स्कॉलर ने दिया था।

दलालों ने की थी 3 से 5 लाख तक की डिमांड
बता दें कि गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया कि करीब 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी जगह स्कॉलर को बैठाकर एग्जाम दिलवाया था। इस दौरान हर अभ्यर्थी से एक से 5 लाख रुपए तक की डील की गई थी। इसके लिए एग्जाम से पहले ही सभी ने 50 हजार से 1 लाख रुपये तक एडवांस दिया था। बाकी पैसे रिटेन परीक्षा होने के बाद देने की बात की गई थी। अभ्यर्थियों ने कहा कि दलालों ने रिटेन और फिजिकल टेस्ट के लिए 3 से 5 लाख रुपए तक की डिमांड की थी।इस तरह हुआ मामले का खुलासा 
अभ्यर्थियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि कई अभ्यर्थियों ने रिटेन एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद दलालों को पूरा पैसा दे दिया था। जबकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने तय पैसे का केवल 50 से 60 प्रतिशत तक ही दिया है। लेकिन वे अब फिजिकल परीक्षा के दौरान पकड़े गए। जानकारी हो कि इस मामले में गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने 33 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया गया कि अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान मैच नहीं होने के कारण मामला प्रकाश में आया। इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों का फेस वीडियोग्राफी के दौरान मैच नहीं होने के कारण उन्हें पकड़ा गया।

स्कॉलर से दिलवायी थी लिखित परीक्षा 
मामले के संबंध में बताया गया कि गर्दनीबाग थाना पुलिस ने 4 जनवरी को चौथे चरण के फिजिकल टेस्ट के अंतिम दिन 4 सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था। ये अभ्यर्थी पटना में फिजिकल टेस्ट देने आए थे, जहां इनका बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर शक के आधार पर उनसे पूछताछ की गई। इसमें उनकी असलियत सामने आई। वहीं, पूछताछ के दौरान अभ्यर्थियों ने स्वीकारा कि उनलोगों ने स्कॉलर से अपनी लिखित परीक्षा दिलवाई थी। 
 

Tags - Patna Bihar Constable Exam Physical Test 33 caught Bihar News